Home Meerut कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा किया गया ध्वजारोहण

कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा किया गया ध्वजारोहण

0

कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा किया गया ध्वजारोहण

  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन को किया गया सम्मानित

  • सभी निष्पक्षता व ईमानदारी से करें अपने दायित्वो का निवर्हन: जिलाधिकारी


शारदा न्यूज़, संवाददाता।


मेरठ। जनपद में आज स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास, उत्साह व गरीमापूर्ण ढंग से मनाया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कैम्प कार्यालय, कलैक्ट्रेट व जिला सहकारी बैंक के बाहर ध्वजारोहण किया।

 

 

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि देश की आजादी में महापुरूषों सहित सभी धर्मो और वर्गो के लोगो का योगदान रहा है इसलिए सभी को मिलकर अमर शहीदों के सपनो का भारत बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट में पौधारोपण भी किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में उत्साह एवं नई उमंग का आगाज हुआ है। उन्होंने कहा कि संघर्षो बलिदानों से मिली आजादी की महत्ता को समझते हुए हमें निष्पक्षता एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यो का निवर्हन करना चाहिए।

इस अवसर पर राष्ट्रगान भी गाया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सैनानियो के परिजनो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुति के लिए भी सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राहुल विश्वकर्मा, गणमान्य व्यक्ति सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here