Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMuzaffarnagarपांच साल के बच्चे की तालाब में डूबकर मौत

पांच साल के बच्चे की तालाब में डूबकर मौत

– मां को ढूंढता हुआ गया था खेत, पैर फिसलने से हुआ हादसा


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में कक्षा एक में पढ़ने वाले पांच साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बालक स्कूल से घर आकर मां को ढूंढने के लिए जंगल में गया था। अचानक पैर फिसलने से तालाब में डूब गया। काफी तलाश के बाद हादसे की जानकारी हुई। इसके उपरांत बालक के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों का बुरा हाल है।

मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र चरथावल के गांव रसूलपुर निवासी नीटू खेतों पर मजदूरी करता है। जबकि उसकी पत्नी घास काट कर पशुओं के लिए चारा तैयार करती है। आजाद समाज पार्टी के चरथावल विधानसभा अध्यक्ष रणजीत सिंह सैद नगला ने बताया कि नीटू का पांच साल का बच्चा गौरव सुबह को स्कूल गया था।

बच्चों के स्कूल जाने के बाद नीटू और उसकी पत्नी भी अपने काम से जंगल की ओर चले गए थे। गौरव स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौटा तो मां को घर पर न पाकर वह उसे ढूंढने के लिए जंगल की ओर निकल पड़ा। बताया जा रहा है कि मां को ढूंढते हुए दुर्भाग्यवश पैर फिसलने से वह तालाब में समा गया।

उधर, नीटू और उसकी पत्नी काम निपटाकर घर लौटे तो गौरव को न पाकर परेशान हो गए। बताया कि काफी तलाश के बाद देर शाम को जानकारी हुई की गौरव तालाब में डूब गया। गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाला गया। प्रभारी निरीक्षक थाना चरथावल मंसूरपुर ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया रणजीत सिंह सैद नगला ने बताया कि मृतक के पीड़ित परिजनों को शासन से चार लाख रुपए का मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments