– खंगाले जा रहे सीसीटीवी।
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद नगर से एक व्यापारी जीवेंद्र सिंह मंगलवार सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे, जिसके बाद से वे लापता हैं। देर सुबह तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अनुज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और व्यापारी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि उनकी आखिरी लोकेशन का पता चल सके।
पुलिस ने व्यापारी के बेटे की तहरीर पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। आसपास के थाना क्षेत्रों में भी जीवेंद्र सिंह के लापता होने की सूचना प्रसारित कर दी गई है।
इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है और व्यापारी को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा।
स्थानीय व्यापारिक संगठनों ने भी लोगों से अपील की है कि यदि किसी को जीवेंद्र सिंह के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।



 
