शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली–देहरादून हाईवे पर देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कार सवार दो युवकों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। दिल्ली की ओर से आ रहे आसिफ पुत्र गुलजार और उसके साथी सागर चौधरी पर गांव डाबका के सामने दूसरी कार में सवार लोगों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। हमले में आसिफ के गर्दन में गोली लग गई, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही कंकरखेड़ा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, आसिफ की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने घटनास्थल को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच दो दिन पहले किसी बात को लेकर कहासुनी और विवाद हुआ था। उसी रंजिश के चलते आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर पहले से ही घात लगाकर बैठे थे और जैसे ही कार गांव डाबका के पास पहुंची, उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी आनंद निवासी गांव डाबका की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


