Saturday, April 19, 2025
Homeन्यूज़चलती रोडवेज बस में लगी आग, खिड़कियों से कूदकर भागे यात्री

चलती रोडवेज बस में लगी आग, खिड़कियों से कूदकर भागे यात्री


अलीगढ़। पलवल राजमार्ग पर गांव सुजानपुर और गौमत चौराहे के बीच अलीगढ़ के बुद्ध विहार डिपो की बस में अचानक आग लग गई। बस में करीब साठ यात्री सवार थे। उन्होंने शोर मचाया तो चालक ने तत्काल सड़क किनारे बस रोकी और यात्री दरवाजे के अलावा सामान सहित खिड़कियों से कूदकर दूर भागे। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।

बुद्ध विहार डिपो की बस यात्रियों को लेकर अलीगढ़ की तरफ जा रही थी। सुजानपुर और गौमत चौराहे के पास अचानक रोडवेज बस में आग लग गई। चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा किया तो यात्री कूदकर भागने लगे।

राहगीरों ने भी यात्रियों को बस से सामान सहित बाहर निकलने में मदद की। कुछ लोग शीशे वाली खिड़कियों से कूदकर भागे। आग से बस की सीटें जल गईं थीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments