- बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान।
India Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मंगलवार को आम बजट पेश किया हैं। मोदी 3.0 सरकार का यह पहला आम बजट है। इसी के साथ निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवां बजट पेश करके इतिहास रच दिया। वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट उनका लगातार सातवां बजट है।
12:34 PM • 23 Jul 2024 | Budget 2024 Updates
नई कर व्यवस्था में व्यक्तिगत आयकर दरों पर, वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, “नई कर व्यवस्था के तहत, कर दर संरचना को निम्नानुसार संशोधित किया जाएगा – 0-रु 3 लाख – शून्य; 3-7 लाख -5%; 7-10 लाख -10%; 10-12 लाख -15%; 12-15 लाख – 20% और 15 लाख से अधिक -30%।”
12:30 PM • 23 Jul 2024
Budget 2024 Updates: स्टैंडर्ड डिडेक्शन बढ़ाया गया
बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया. बजट में सरकार ने मिडिल क्लास को तोहफा दिया है. नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडेक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया गया है।
12:20 PM • 23 Jul 2024
Budget 2024 Updates: केंद्रीय बजट 2024-25 में बड़े ऐलान
– महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये.
– पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी
– राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पोलावरम सिंचाई परियोजना का समापन
– केंद्रीय बजट 2024-25 MSMEs और विनिर्माण, विशेष रूप से श्रम-गहन विनिर्माण पर विशेष ध्यान प्रदान करता है।
– MSMEs को उनके तनाव की अवधि के दौरान बैंक ऋण जारी रखने की सुविधा के लिए नई व्यवस्था की घोषणा की गई
– मुद्रा ऋण की सीमा ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख की गई।
12:18 PM • 23 Jul 2024
Budget 2024 Updates: इनकम टैक्स आसान होगा, टीडीएस पर भी बड़ा ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि इनकम टैक्स को आसान बनाया जाएगा. टीडीएस वक्त पर न भरना अब अपराध नहीं होगा।
12:16 PM • 23 Jul 2024
Budget 2024 Updates: मोबाइल फोन- चार्जर सस्ते होंगे
बजट में बड़ा ऐलान किया गया है. मोबाइल फोन-चार्जर सस्ते होंगे. इसके अलावा बिजली के तार, एक्सरे मशीन सस्ती होंगी. कैंसर की तीन दवाइयों से कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है. सोना-चांदी से सीमा शुल्क कम किया गया है. ऐसे में ये भी सस्ते होंगे।
11:59 AM • 23 Jul 2024
Budget 2024 Updates: बजट में शहरी विकास पर फोकस
100 बड़े शहरों के लिए जलापूर्त, सीवेज ट्रीटमेंट के लिए परियोजनाएं
30 लाख से अधिक आबादी वाले 14 बड़े शहरों में आवागमन के लिए विकास योजनाएं
पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 1 करोड़ शहरी और मध्य वर्गीय परिवारों को लाभ मिलेगा.
चयनित शहरों में बनेंगे 100 साप्ताहिक हाट और स्ट्रीट फूड हब
11:57 AM • 23 Jul 2024
Budget 2024 Updates: बजट में वित्त मंत्री के बड़े ऐलान
– काशी की तर्ज पर बोधगया में कॉरिडोर बनेगा.
– बिहार में पर्यटन पर बजट में जोर दिया गया है.
– नालंदा में पर्यटन का विकास
– बिहार में राजगीर टूरिस्ट सेंटर का निर्माण
– बाढ़ आपदा पर बिहार के लिए 11000 करोड़ का प्रावधान
11:49 AM • 23 Jul 2024
Budget 2024 Updates: बजट में युवाओं के लिए चांदी, वित्त मंत्री ने किए ये बड़े ऐलान
– पहली बार नौकरी पाने वालों को दो साल तक हर महीने 300 रुपये अतिरिक्त पीएफ देगी सरकार.
– अनसिक्योरड एजुकेशन लोन 10 लाख तक देशी संस्थानों में पढ़ने के लिए मिलेगा.
– युवाओं को स्किल ट्रेनिग दी जाएगी. 30 लाख युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी.
– इसके लिए बजट में 2 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया.
– केंद्र सरकार 4.1 करोड़ युवाओं को रोज़गार के लिए पांच योजनाएं लाएगी. आने वाले 5 साल में दो लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार।
– अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को सरकार इंटर्नशिप प्रदान कराएगी. एक साल के इंटर्नशिप में हर महीने 5000 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी।
11:47 AM • 23 Jul 2024
Budget 2024 Updates: निर्मला सीतारमण का बजट भाषण में बड़ा ऐलान
निर्मला सीतारमण ने कहा, इस बजट में सभी के लिए पर्याप्त अवसर पैदा करने के लिए 9 प्राथमिकताओं पर निरंतर प्रयास करने की परिकल्पना की गई है.
– कृषि में उत्पादकता और लचीलापन
– रोजगार और कौशल
– समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय
– विनिर्माण और सेवाएँ
– शहरी विकास
– ऊर्जा सुरक्षा
– बुनियादी ढांचा
– नवाचार, अनुसंधान और विकास
– अगली पीढ़ी के सुधार
11:37 AM • 23 Jul 2024
रोजगार के लिए तीन बड़ी योजनाओं का ऐलान
स्कीम -1 – पहली बार रोजगार में आने वालों के लिए
संगठित क्षेत्र में आने वालों कर्मचारी को 1 महीने का वेतन दिया जाएगा जो ईपीएफओ में रजिस्टर होंगे. डीबीटी के जरिए एक महीने की सैलेरी जो कि 15000 रुपये उसे तीन किश्तों में दिया जाएगा. इसके लिए 1 लाख रुपये तक की सैलेरी की लिमिट
होगी। इस योजना से 2.10 लाख यूथ को फायदा होगा।
स्कीम -2 – मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार सृजन
मैन्युफैक्चरिंग में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए एम्पलॉयर और एम्पलाई दोनों को इसेंटिव प्रदान किया जाएगा. इस योजना से 30 लाख युवाओं को फायदा होगा और अतिरिक्त रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी. इस योजना के तहत ईपीएफओ में कंट्रीबंयूशन के लिए अगले दो सालों तक सरकार 3000 रुपये प्रति महीना एम्पलॉयर्स को रिमबर्स करेगी. इस योजना से 50 लाख लोगों को फायदा होगा।
स्कीम -3 – नियोक्ताओं को सपोर्ट
इस योजना के तहत एम्पलॉयर द्वरा नियुक्त किए जाने वाले प्रत्येक अतिरिक्त कर्मचारी की नियुक्ति के लिए दो सालों तक प्रति महीने 3000 रुपये तक एम्पलॉयर के ईपीएफओ कंट्रीब्यूशन के लिए भुगतान किया जाएगा।
11:34 AM • 23 Jul 2024
Budget 2024 Updates: बजट भाषण में निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान
सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.
SC-ST और OBC समाज के कल्याण के लिए और नई योजनाएं लाएगी सरकार
10 हजार बायो फ्यूल प्लांट लगाए जाएंगे
रोजगार और स्किल के लिए 3 योजनाएं.
पहली नौकरी में एक महीने का भत्ता मिलेगा.एक लाख की सैलरी पर 3000 रुपये सरकार पीएफ में देगी।
11:32 AM • 23 Jul 2024
Budget 2024 Updates: बजट में बिहार और आंध्र के लिए विशेष प्रावधान
बिहार में सड़क प्रोजेक्ट के लिए 26 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया है. बिहार में 21 हजार करोड़ के पॉवर प्लांट का भी ऐलान किया गया है. इसके अलावा बिहार को वित्तीय सहायता मिलेगी. आंध्रप्रदेश को लगभग 15 हजार करोड़ का पैकेज मिलेगा.
11:30 AM • 23 Jul 2024
Budget 2024 Updates: आंध्र को अतिरिक्त आर्थिक मदद का ऐलान
निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में आंध्र प्रदेश को अतिरिक्त आर्थिक मदद का ऐलान किया है.
11:28 AM • 23 Jul 2024
Budget 2024 Updates: बजट भाषण में निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान
– 5 साल मुफ्त राशन की व्यवस्था चलती रहेगी.
– इस साल कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान.
– रोजगार के लिए 3 प्रमुख योजनाओं पर काम करेगी सरकार.
– बिहार में 3 एक्सप्रेस वे का ऐलान.
– बोधगया- वैशाली एक्सप्रेस वे बनेगा.
– पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे का निर्माण.
– बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल.
– बिहार में एक्सप्रेस वे के लिए 26 हजार करोड़ का प्रावधान.
– छात्रों को 7.5 लाख का स्किल मॉडल लोन.
– पहली बार नौकरी वालों को अतिरिक्त PF
– नौकरियों में महिलाओं को प्राथमिकता
11:22 AM • 23 Jul 2024
Budget 2024 Updates: युवाओं के लिए 5 नई योजनाओं का ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इस वर्ष हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
11:18 AM • 23 Jul 2024
Budget 2024 Updates: सीतारमण ने अंतरिम बजट के वादों का किया जिक्र
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा, “जैसा कि अंतरिम बजट में उल्लेख किया गया है, हमें 4 अलग-अलग जातियों, गरीब, महिला, युवा और किसान पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है. किसानों के लिए, हमने सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है, जो लागत से कम से कम 50% मार्जिन के वादे को पूरा करता है. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ हुआ।”
11:15 AM • 23 Jul 2024
Budget 2024 Updates: निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की बड़ी बातें
निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की बड़ी बातें
– ये बजट सभी के विकास के लिए है.
– ये विकसित भारत का रोडमैप है.
– एनर्जी सिक्योरिटी पर सरकार का फोकस.
– रोजगार बढ़ाने पर सरकार का फोकस. रोजगार बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है.
– नैचुरल फार्मिंग बढ़ाने पर जोर.
– 32 फसलों के लिए 109 किस्म लॉन्च करेंगे.
– कृषि सेक्टर का विकास पहली प्राथमिकत.
11:10 AM • 23 Jul 2024
Budget 2024 Updates: अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है- निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की बड़ी बातें
– भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है.
– भारत में महंगाई कंट्रोल में है.
– ये बजट गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं पर फोकस है.
– बजट में रोजगार और स्किल पर फोकस किया गया है.
– बजट में युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ का प्रावधान.
11:07 AM • 23 Jul 2024
Budget 2024 Updates: बजट पेश कर रहीं निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं. उन्होंने कहा, मोदी सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है. भारत में महंगाई दर लगातार कम हो रही है. निर्मला सीतारमण ने कहा, ये बजट गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं पर फोकस है.
11:03 AM • 23 Jul 2024
Budget 2024 Live Updates: संसद की कार्यवाही शुरू
संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है. थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करेंगी.
10:52 AM • 23 Jul 2024
Budget 2024 Updates: बजट से किसानों को बड़ी उम्मीदें
बजट से किसानों को भी बड़ी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि निर्मला सीतारमण के पिटारे में इस बार किसानों के लिए बहुत कुछ हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, बजट में डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन की घोषणा की जा सकती है. इस बजट में किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की सीमा 3 लाख से बढ़कर 5 लाख होने की संभावना है. इसके अलावा नेशनल ऑयल सीड मिशन के लिए फंडिंग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का विस्तार भी हो सकता है।