– बादीगढ़ चौराहा और रेहड़ के मध्य पड़ा मिला शव
बिजनौर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की रात किसी वाहन से टकराकर मादा गुलदार की मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा है। उम्र करीब छह माह बताई गई है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बादीगढ़ चौराहा और रेहड़ के मध्य सोमवार की रात राहगीरों ने गुलदार का शव पड़ा देखा। सूचना पर वन दरोगा जगत सिंह राणा, मुजीबुर्रहमान, सुरेश सिंह आदि मौके पर पहुंचे और गुलदार के शव कब्जे में लेकर आला अधिकारियों को अवगत कराया। एसडीओ अंशुमान मित्तल, नगीना रेंजर प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
रेंजर नगीना प्रदीप शर्मा ने बताया कि मृतक गुलदार मादा है, जिसकी उम्र लगभग छह माह है। प्रथम दृष्टया गुलदार की मौत किसी वाहन से टकराने से हुई है। पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर रेंज कार्यालय भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।