- पुलिस दंपती बना जानलेवा विवाद, कांस्टेबल पत्नी ने पति और ससुराल पर लगाया हत्या के प्रयास का आरोप, एसएसपी से शिकायत।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग से जुड़ा एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यूपी पुलिस में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने अपने ही कांस्टेबल पति और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की कोशिश जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने शुक्रवार को एसएसपी मेरठ को शिकायती पत्र देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

दोनों कांस्टेबल, लेकिन रिश्ता बना यातना: पीड़िता लवी त्यागी, मूल रूप से बुलंदशहर की रहने वाली हैं और वर्तमान में यूपी पुलिस में कांस्टेबल पद पर मुरादाबाद में तैनात हैं। उनकी शादी करीब एक साल पहले खरखोदा थाना क्षेत्र के गांव पांची निवासी ऋषभ त्यागी उर्फ हैप्पी से हुई थी, जो खुद भी यूपी पुलिस में कांस्टेबल है और इस समय पीलीभीत में तैनात बताया गया है।
महिला कांस्टेबल का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति ने उससे दूरी बना ली और दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
कार की मांग, लोन लेकर दिए लाखों रुपये
शिकायत के अनुसार, पति, सास और ससुर मिलकर कार की मांग कर रहे थे। लगातार मानसिक दबाव बनाया जाता था। पीड़िता के माता-पिता का बचपन में निधन हो चुका है, शादी उसके चाचा ने कराई थी। लवी का कहना है कि रिश्ते को बचाने के लिए उसने मजबूरी में बैंक से लोन लेकर करीब 6.5 लाख ससुराल पक्ष को दिए और 1.5 लाख नकद भी दिए। इसके बावजूद कथित उत्पीड़न बंद नहीं हुआ।
पति की धमकी “तू पसंद नहीं, दूसरी शादी करूंगा
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति के किसी दूसरी महिला से संबंध हैं और इसी कारण वह अक्सर उसे कहता था कि तू मुझे पसंद नहीं है, मैं दूसरी शादी कर लूंगा।
लवी का यह भी आरोप है कि उसका पति खुद को बड़े पुलिस अधिकारियों से जुड़ा बताकर उसे डराता और दबाव में रखता था।
ससुराल पहुंची तो घर में घुसने से रोका
महिला कांस्टेबल के मुताबिक, 27 दिसंबर 2025 को वह छुट्टी लेकर ससुराल पहुंची। वहां सास-ससुर और पति ने कथित रूप से उसे घर में घुसने से रोक दिया।
जब उसने अपने वैवाहिक अधिकार की बात कही तो उसे कथित रूप से कहा गया: “हम अपने बेटे की दूसरी शादी करेंगे, तू यहां नहीं रह सकती।
मारपीट और गला दबाने का आरोप
शिकायत में लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं। पीड़िता का कहना है कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। उसके अनुसार ससुर ने पकड़कर जमीन पर गिराया। पति उसकी छाती पर चढ़कर बैठ गया सास और ससुर ने मिलकर उसके गले में दुपट्टा डालकर फंदा बनाया। दोनों ओर से खींचकर गला दबाया गया इसके बाद वह बेहोश हो गई।
अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में दिक्कत
घटना के बाद महिला कांस्टेबल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे सांस लेने में परेशानी बताई गई और छाती का एक्स-रे भी कराया गया। कई दिनों तक उसका इलाज चला। पीड़िता का कहना है कि उसकी जान मुश्किल से बची।
पहले भी दे चुकी थी शिकायत
लवी त्यागी का दावा है कि वह पहले भी शिकायत दे चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब उसने दोबारा एसएसपी से मिलकर, एफआईआर दर्ज करने, जान की सुरक्षा, निष्पक्ष जांच, की मांग की है।


