– एसएसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र के कस्बा लावड़ निवासी आलमगीर ने अपने भाई के लापता होने का गंभीर मामला उठाया है। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पत्र सौंपकर आरोप लगाया कि उसका भाई 22 जून से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। लेकिन पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। ऐसे में आशंका है कि कहीं उसकी हत्या न कर दी गई हो।
परिजनों ने पहले दिन से ही उमेर की तलाश शुरू की और 25 जून को इंचौली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। परिवार का आरोप है कि पुलिस की पूछताछ औपचारिक रही और अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच, परिजनों को सूचना मिली कि उमेर को आखिरी बार ईशा और शाकिर के साथ देखा गया था। आरोप है कि इन्हीं लोगों ने उसे गाड़ी में बैठाकर ले जाने की बात कही थी।
पीड़ित ने बताया कि 26 अगस्त को सुबह ईशा और शाकिर ने स्वयं फोन कर उन्हें बुलाया और स्वीकार किया कि उन्होंने उमेर का अपहरण किया था। साथ ही धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत करोगे तो भी कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। परिवार को आशंका है कि उमेर की हत्या कर उसकी लाश को ठिकाने लगा दिया गया है।
पीड़ित आलमगीर ने मांग की है कि पुलिस तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। परिवार का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।