– बाइक पर सवार थे दोनों मां-बेटे, दुर्घटनास्थल पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस।
फतेहपुर। एक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। यह घटना हथगाम थाना क्षेत्र के संझीया मोड़ के पास हुई, जहां एक डीसीएम ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान 60 वर्षीय आशा देवी और उनके 22 वर्षीय बेटे शिवम के रूप में हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि आशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवम ने देर रात हथगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

शिवम अपनी मां आशा देवी को बाइक से अपने गांव सेमरा मानापुर, मजरा सालेपुर ले जा रहा था। वे हथगाम के जगन्नाथ धाम के पास पहुंचे थे, तभी सामने से आ रही डीसीएम ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने घायल शिवम को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया। संदीप मौर्य, इंद्रसेन मौर्य और दिलीप मौर्य नामक तीन युवकों ने उसे अपनी बाइक पर लादकर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।
स्थानीय डॉक्टरों ने शिवम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, समय पर एम्बुलेंस न मिलने के कारण शिवम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर तत्काल कोई एम्बुलेंस नहीं पहुंची थी।
सूचना मिलने पर सब-इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आशा देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शिवम को एम्बुलेंस से अस्पताल रवाना किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक शिवम के पिता ठाकुर प्रसाद कोरी का पहले ही निधन हो चुका है। परिवार में चार बेटियां हैं, जिनमें से तीन शादी योग्य हैं। मां-बेटे की मौत से परिवार में शोक का माहौल है। शिवम अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था, मेहनत मजदूरी कर परिवार का जीवन यापन चलता था, अब चार बेटियों के हाथ कैसे पीले होंगे यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। पुलिस ने शिवम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

