– तेहरवीं कार्यक्रम से फर्रुखाबाद लौट रहे थे, मौके पर तोड़ा दम।
फर्रुखाबाद। मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।
मृतकों में मैनपुरी जनपद के एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव अघारा निवासी 26 वर्षीय धीरेंद्र और उनका 5 वर्षीय बालक वंश शामिल हैं। ये लोग मोहम्मदाबाद के मदनपुर गांव में एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव वापस लौट रहे थे। उनके साथ बालकिशन और उनकी पत्नी ललिता भी थे, जो घायल हुए हैं।
दूसरी बाइक पर मैनपुरी जनपद के भोगांव थाना क्षेत्र के गांव भीम नगर निवासी 28 वर्षीय विनीत सवार थे। वह भोगांव से फतेहगढ़ की ओर आ रहे थे। यह हादसा मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के संतोषपुर गांव के पास हुआ, जहां दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पहुंचाया। चिकित्सकों ने धीरेंद्र, वंश और विनीत को मृत घोषित कर दिया। बालकिशन और ललिता को गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना से मृतकों के परिजनों में मातम पसर गया है।