- पशु पालकों को प्रोत्साहन धनराशि नहीं मिलने का लगाया आरोप,
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कामधेनु परियोजना में लापरवाही बरतने और किसानों के पशु की ईनाम राशि में देरी के विरोध में दर्जनों किसान गुरुवार को मुख्य पशु चिकित्सक विभाग पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने पशु चिकित्सक अधिकारी का घेराव कर किसानों को हो रही समस्याओं के समाधान की मांग की। किसानों ने बताया कि, सरकार किसानों के पशुओं की अच्छी नस्ल के लिए प्रोत्साहन धनराशि देती है। किन्तु पिछले एक साल से किसानों को प्रोत्साहन राशि के लिए विभाग के लिए चक्कर लगाने पड रहे है। जबकि, विभाग के अधिकारी किसानों को टरकाने और झूठे दिलासे दिलाने का काम कर रहे हैं। जिसके कारण किसान से सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का लाभ की आस छोड़ दी है।
किसान एवं सपा नेता शेरा जाट ने कहा कि सरकार किसानों के लिए परियोजना सिर्फ भाषण में देने के लिए बनाती है, किन्तु किसान को सिर्फ विभाग के चक्कर लगाने के सिवा कुछ नहीं मिलता है। सरकार में बैठे लोग और अधिकारी मिलकर किसान परियोजना की प्रोत्साहन राशि को बंदर बाट कर जाते हैं।