Thursday, August 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutबढ़े हुए प्रतिकर की मांग को लेकर किसानों ने घेरा एमडीए दफ्तर

बढ़े हुए प्रतिकर की मांग को लेकर किसानों ने घेरा एमडीए दफ्तर

  •  धरने पर बैठ किसानों ने अफसरों पर लगाए वादाखिलाफी सहित गई गंभीर आरोप।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। बढ़े हुए प्रतिकर की मांग कर रहे तीन योजनाओं के किसान सोमवार को हंगामा प्रदर्शन करते हुए मेरठ विकास प्राधिकरण के दफ्तर पहुंच गए। इसके बाद परिसर में ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए।
मेरठ में बढ़े हुए प्रतिकर की मांग कर रहे तीन योजनाओं के किसानों ने सोमवार को एमडीए,  मेरठ विकास प्राधिकरण दफ्तर का घेराव किया।

बड़ी संख्या में पहुंचे लोहियानगर, वेदव्यासपुरी और गंगानगर के किसानों ने अफसरों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। किसानों को कहना है कि पूर्व में सवा करोड़ रुपए मुआवजा दिया जा चुका है, अब फिर से प्रक्रिया शुरू की जाए। तीनो योजनाओं के किसान ट्रैक्टर ट्रॉली पर भाजपा और किसान यूनियन के झंडे लगाकर पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की।

बाद में प्राधिकरण की पार्किंग में बने पार्क में किसान दरी और गद्दे बिछाकर धरने पर बैठ गए और भीतर ट्रैक्टर भी खड़े कर दिए हैं। इससे पहले 2 दिसंबर को किसानों को वार्ता के लिए बुलाया गया था जिसमें प्लॉट अथवा बढ़े हुए प्रतिकर की धनराशि के दो विकल्प दिए गए थे इसी को लेकर सोमवार को किसान पहुंचे हैं। इनमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments