- एसएसपी ऑफिस में लगाया जातिसूचक शब्द और अवैध उगाही का आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थाना प्रभारी के खिलाफ किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान भारतीय किसान यूनियन बी.आर. अंबेडकर के बैनर तले एसएसपी कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। किसानों ने थाना प्रभारी पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने, अवैध उगाही और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए।
किसानों का कहना है कि थाना प्रभारी आए दिन किसानों को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देते हैं और अवैध उगाही करते हैं। आरोप यह भी है कि थाना प्रभारी ने एक किसान को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और विरोध करने पर मारपीट की। इससे नाराज किसानों ने प्रदर्शन करते हुए थाना प्रभारी पर तुरंत कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही दोषी थाना प्रभारी को हटाकर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। किसान नेताओं ने कहा कि यह मामला केवल एक व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरे समाज के सम्मान से जुड़ा है और प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।
इस मामले पर एसएसपी मेरठ ने नाराजगी जताते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, किसानों ने साफ किया कि जब तक न्याय नहीं मिलता, उनका आंदोलन जारी रहेगा।


