मेरठ– आज मेरठ के विकास भवन में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में भारी संख्या में भाकियू कार्यकर्ताओं और किसानों ने किसान दिवस में प्रतिभाग किया। इस दौरान अधिकांश अधिकारियो ने प्रतिभाग किया वहीं मुख्य विकास अधिकारी नुपुर गोयल भी मौजूद रहीं।

जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि या तो आप हमारी समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचा दें अन्यथा हम स्वयं भी मुख्यमंत्री के कंकरखेड़ा आगमन पर किसान सबंधित समस्याओं से अवगत करा सकते हैं लेकिन हम विकास कार्यों में बाधा या सरकारी कार्यक्रमों में व्यवधान पैदा नहीं करना चाहते। इस पर जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेकर उनकी समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर समाधान कराने का आश्वासन दिया है।

इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने मुख्यमंत्री गन्ना मूल्य, गन्ना भुगतान, गन्ने के नई किस्म बीज की मांग, डीएपी खाद, मु०नगर जनपद के भाज्जू कट,नलकूप मीटर , स्मार्ट मीटर से छुटकारा, और मुफ्त नलकूप बिजली की मांग , घरेलू बिजली में सब्सिडी की मांग की, रजवाहे सफाई की समय से मांग की।




