– खुर्जा में बेटे की जान को खतरा बताकर गलत जांच रिपोर्ट दी।
बुलंदशहर। खुर्जा में एक डायग्नोस्टिक लैब द्वारा गलत जांच रिपोर्ट दिए जाने का मामला सामने आया है। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के जिला उपाध्यक्ष अरविंद चौहान के बेटे की तबीयत खराब होने पर लैब ने गलत रिपोर्ट दी, जिससे परिजन पूरे दिन परेशान रहे।गलत रिपोर्ट का पता चलने पर किसान यूनियन के कार्यकतार्ओं ने देर रात तक लैब के बाहर हंगामा किया और खुर्जा पुलिस को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार, जहाजपुर निवासी अरविंद चौहान के बेटे शनि की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें खुर्जा नगर क्षेत्र में देवी मंदिर के पास स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर ले जाया गया। यहां खून की जांच के बाद लैब कर्मचारी ने बताया कि शनि की हालत बेहद गंभीर है और उसकी जान बचाना मुश्किल है।
इस रिपोर्ट से परेशान होकर अरविंद चौहान ने कई बड़े अस्पतालों में संपर्क किया, लेकिन रिपोर्ट देखकर किसी भी डॉक्टर ने शनि को भर्ती करने से मना कर दिया। उन्होंने गाजियाबाद, दिल्ली और मेरठ के बड़े अस्पतालों में भी व्हाट्सएप के जरिए रिपोर्ट भेजी, लेकिन सभी ने मरीज को लेने से इनकार कर दिया।
पूरे दिन भटकने के बाद, परिजनों ने जहांगीरपुर में एक अन्य पैथोलॉजी लैब में दोबारा खून की जांच कराई। इस बार रिपोर्ट सही निकली, जिसके बाद शनि को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया जा सका।
गलत रिपोर्ट दिए जाने से गुस्साए भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के कार्यकतार्ओं ने देर रात तक पहली लैब के बाहर जमकर हंगामा किया। उन्होंने खुर्जा पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा है।
भारतीय किसान यूनियन चढूनी के हंगामे की सूचना पर खुर्जा पुलिस भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। खुर्जा पुलिस को सारी जानकारी विस्तार से दी और स्वास्तिक डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक के खिलाफ तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी खुर्जा ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और सीएमओ साहब से जांच कराने के बाद उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान राष्ट्रीय सचिव सोनपाल चौहान, जिलाध्यक्ष छात्र सभा रिजवान चौधरी, जिला प्रभारी प्रदीप चौधरी, जावेद मलिक, अहमद, मितेश कुमार, अरविंद चौहान, तोरण, अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।



