Tuesday, October 14, 2025
HomeAgra Newsकिसान ने राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

किसान ने राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

– दूसरे कमरे में सो रहे थे पत्नी-बेटा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव।

आगरा। खेरागढ़ थाना क्षेत्र में ऊंटगिर रोड स्थित अपने मकान में सोमवार की देर रात एक किसान ने आत्महत्या कर ली।

ऊंटगिर गांव निवासी 48 वर्षीय शिवकुमार पुत्र निरंजन सिंह ने रात लगभग सवा 10 बजे अपने कमरे के बेड पर बैठकर राइफल से सिर में गोली मार ली। मौके की स्थितियों के अनुसार, शिवकुमार ने बेड पर बैठकर राइफल की नली को थोड़ा नीचे रखकर अपने पैर के अंगूठे से ट्रिगर दबाकर गोली चलाई।

घटना के समय घर में उनकी पत्नी नीरज और छोटा बेटा अर्पित उर्फ करन (17 वर्ष), जो बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है, दूसरे कमरे में सो रहे थे। बड़ा बेटा अमन (22 वर्ष) उस समय घर पर नहीं था। वह आगरा में रहकर दिल्ली पुलिस की तैयारी कर रहा है। शिवकुमार के पिताजी निरंजन सिंह और माताजी ऊंटगिर गांव के अन्य मकान में रहते हैं।

गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी और बेटे ने कमरे में जाकर देखा तो शिवकुमार खून से लथपथ बेड पर पड़े थे। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी खेरागढ़ मदन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू की। कुछ देर बाद फोरेंसिक टीम भी पहुंची और आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आगरा भेज दिया गया।आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

थाना प्रभारी खेरागढ़ मदन सिंह ने बताया कि गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत का मामला आया है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन गोली चलने का क्या कारण रहा उसकी जांच की जा रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments