Wednesday, April 16, 2025
HomeCRIME NEWS"तेरे घर के आसपास फिल्डिंग लगायी है दिखते ही इलाज कर दिया...

“तेरे घर के आसपास फिल्डिंग लगायी है दिखते ही इलाज कर दिया जायेगा”: गैंगस्टर के नाम से पूर्व मंत्री और रियल एस्टेट कारोबारी को मिली जान से मारने की धमकी

मेरठ में एक रियल एस्टेट कारोबारी और पूर्व सपा मंत्री को ऑडियो मैसेज के जरिये जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने खुद को पंजाब का रहने वाला मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो के गैंग में काम करने वाला संदीप के रूप में बताया।

मेरठ– मेरठ में एक रियल एस्टेट कारोबारी और पूर्व सपा मंत्री को कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक मोस्टवांटिड पुलिस कस्टडी से फरार इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो के नाम से जान से मारने की धमकी मिली है।

धमकी के बाद से ही कारोबारी के परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोपी ने घर के आस-पास लगायी फिल्डिंग

कोतवाली थाना क्षेत्र के भगत सिंह मार्केट का रहने वाला आरिफ दुबई में रियल एस्टेट का कारोबार करता है। सोमवार रात में आरिफ के फोन पर पंजाब के नंबर से एक ऑडियो मैसेज आया। मैसेज में आरिफ को उसका कारोबार बंद करने की धमकी दी गयी। आरोपी ने अपनी पहचान पंजाब का रहने वाला मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो के गैंग में काम करने वाला संदीप के रूप में बतायी। आरोपी ने कारोबारी से कहा कि तेरे घर के आस-पास फिल्डिंग लगायी हुयी है। मेरे आदमी इस समय मेरठ में मौजूद है। दिखाई देने पर एक इशारा मिलते ही आरिफ का इलाज हो जाएगा।

पूर्व मंत्री को भी जान से मारने की धमकी दी

वॉयस में कहा कि उसके हिमायती मंत्री पूर्व राज्यमंत्री हाजी इसरार सैफी को भी सबक सिखा दिया जाएगा। आरोपी ने कहा कि मैं इस समय विक्की त्यागी के साथ उसके मेरठ वाले घर पर हूं, विक्की त्यागी को अगर नहीं जानता है तो विक्की त्यागी और बदन सिंह बद्दो के बारे में जानकारी कर ले। पीड़ित आरिफ ने बताया कि उसे धमकियां सऊदी अरब में हुई एक रियल एस्टेट डील से अलग रहने के लिए दी जा रही हैं। धमकी मिलने के बाद आरिफ के परिवार के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मिली जानकारी के आधार पर तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला संज्ञान में लेकर ऑडियो की जांच की जा रही है। साथ ही फोन नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया गया है। जल्द से जल्द जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments