Thursday, April 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutएनडीए की सरकार में सभी को मिलेगी सम्मान और सुरक्षा: जयंत चौधरी

एनडीए की सरकार में सभी को मिलेगी सम्मान और सुरक्षा: जयंत चौधरी

– शामली में मतदाताओं को साधने पहुंचे जयंत चौधरी कही बात


मेरठ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह ऊन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। ऊन में जनसभा के मंच से चौधरी जयंत ने एनडीए में जाने के सवाल का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कभी-कभी कड़े फैसले लेने पड़ते हैं।

रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह ने राम राम जी कहते हुए संबोधन की शुरूआत की। उन्होंने कहा- चौधरी साहब के जाने के बाद अपने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है। मुझे यह अधिकार है कि आपके हित के लिए कार्य करूं। भगत सिंह के परिवार के सदस्यों का आपने सम्मान किया था। मुझे चौधरी सूरजमल जी की भी याद आ रही है, मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।

जयंत ने कहा कि तीन क्षेत्र ऐसे हैं, जहां के लोग मुझे जानते हैं। एक तो मथुरा, दूसरा बागपत, चौधरी चरण सिंह और अजीत जी जीतते थे। तीसरा, कैराना। आप इशारे से ही समझ जाएं। सामाजिक जीवन में रणनीति होनी चाहिए। शतरंज में एक ऐसी चाल हो, जो प्रतिद्वंदी चाहते थे कि हम जीत रहे हैं। विपक्षी पार्टी हमें ही मात देना चाहते थे। कभी कभी कड़वे फैसले लेने पड़ते हैं। लोकदल के लोगों से बात करते आया हूं।

उन्होंने कहा कि लोकदल के कार्यकताओं के मान-सम्मान में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। खेती के साथ औद्योगिक क्षेत्र में अभी विकास की आवश्यकता है। इस सरकार ने अब इच्छा शक्ति उनकी प्रबल है, इनकी नजर में कोई काम छोटा नहीं होता। काश्तकार, मजदूर, कारीगर, लुहार, छोटे बड़े में बैर करने की फितरत हमारी पुरानी है। यही चौधरी साहब की प्रमुख लड़ाई थी। जातिवाद से ऊपर उठकर कार्य किया है।

विश्वकर्मा योजना, मनरेगा योजना चलाई गई। आज तक इस तरह की योजना नहीं बनी थी। पीएम मोदी ने योजनाएं चलाई। भारत जैसे विकासशील देश में किसानों से खरीददारी, भंडारण चाहते हैं। भारत सरकार आज इन विषयों को लेकर गंभीर है जो सरकार चौधरी साहब को भारत रत्न दे सकती है वह किसानों के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेंगी। अखिलेश 6 और 7 का गणित सिखा रहे, अब हम 1 और 1, 11 हैं।

बागपत में नुकसान नहीं करना चाहते, बीजेपी के कार्यकर्ता को लाठी खाने की जरूरत नहीं, हम उनके साथ खड़े हैं। मैं तो उनकी मदद करता, विपक्षियों ने हमारी सीट ही काट दी। जो पगड़ी आपने पहनाई है वह आपके मान सम्मान की है।

इस दौरान भाजपा सांसद प्रत्याशी प्रदीप चौधरी, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments