– नगर निगम कर रहा विशेष सजवाट की तैयारी, पार्षद बोले लंबे समय से बंद पड़ी हैं लाइटें।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। त्योहार के सीजन को लेकर चारो और तैयारियां शुरू हो गई है। इसी क्रम में नगर निगम द्वारा भी सजावट, लाइटें,सफाई आदि की विशेष तैयारियां करने के लगातार दावे किए जा रहे हैं, लेकिन पार्षदों का कहना है कि लंबे समय से जो शिकायतें निगम से की गई हैं उनका निस्तारण नहीं किया जा रहा है।
वार्ड 32, 52 जैसे इलाकों में भी लाइटे ,खराब पड़ी हैं। साकेत गोल मार्केट वाली सड़क पर आधे से ज्यादा लाइटें खराब पड़ी हैं। स्थानीय पार्षद रचित गुलाटी ने बताया कि लंबे समय से लाइट रिपेयरिंग की शिकायत की जा रही है, फिर भी सुनवाई नहीं हो रही है। इसके साथ साथ स्ट्रीट लाइटें चोरी होने की भी शिकायत की गई है उनकी जगह भी दूसरी लाइटें नहीं लगाई गई है।
वार्ड 52 के स्थानीय भाजपा पार्षद अजय चंद्रा ने बताया कि वार्ड में लगभग 100 से अधिक लाइटें खराब हैं, शिकायत के बाद निगम से जो लोग आते हैं वह सही काम नहीं करते हैं। आने के बाद कितनी शिकायतों का निस्तारण हुआ है इसकी कोई सूचना वार्ड पार्षद को नहीं दी जाती है।
वार्ड 74 के पार्षद शाहिद पहलवान ने बताया कि लंबे समय से खराब लाइटों की शिकायत की गई है। इसके बाद भी टीम अगर आती है तो एक या दो लाइट ठीक करने के बाद चली जाती है। त्योहार पर विशेष सजावट लाइटों द्वार निगम द्वारा की जानी है उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अब वार्ड में लाइटें त्योहार के बाद ही लगेगी।
वार्ड 9 के पार्षद पति शक्ति सोनकर का कहना है कि लाइट का त्योहार होने के बाद भी नगर निगम शहर में रोशनी करने में नाकाम रहा है। निगम के पास जब संसाधन रहते है तब भी कर्मी जो लाइट सही करने जाते हैं वह सही तरीके से काम नहीं करते हैं।