– दो घरों के बुझे इकलौते दीपक।
एटा। अलीगंज थाना क्षेत्र के कायमगंज रोड पर सोमवार रात एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने खाना खाकर टहलने निकले इन युवकों को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान अलीगंज कस्बे के मोहल्ला गोविंददास निवासी आशीष यादव (26) पुत्र देवेंद्र यादव और विपिन यादव (35) पुत्र सत्येंद्र यादव उर्फ टैनी के रूप में हुई है। आशीष अपनी छह बहनों के बीच इकलौता भाई था, जबकि विपिन की एक बहन है। दोनों युवकों के पिता जीवित नहीं हैं। घटना के बाद से उनके परिवारों में शोक का माहौल है।
मृतक आशीष के भाई उमेश सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनके भाई आशीष और उनके दोस्त की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। दोनों खाना खाने के बाद टहलने निकले थे।
अलीगंज कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को तुरंत सीएचसी अलीगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर उन्हें एटा पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज के चिकित्सक डॉ. शक्ति सिंह ने पुष्टि की कि पुलिस द्वारा लाए गए दोनों युवकों को गंभीर घायल अवस्था में पाया गया था। परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।



