बागेश्वर सरकार धीरेन्द्र शास्त्री वेस्ट एन्ड रोड स्थित बिल्डर जय प्रकाश अग्रवाल के आवास पर आये
शारदा रिपोर्टर मेरठ। बागेश्वर सरकार की कथा इन दिनों क्रांतिधरा पर चल रही है। हर कोई कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्रीसे मिलने को आतुर है। गुरुवार देर रात बागेश्वर सरकार वेस्ट एन्ड रोड स्थित बिल्डर जय प्रकाश अग्रवाल के आवास पर देर रात साढ़े बारह बजे आये जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया। महाराज ने परिवार के लोगो से बात की और आशीर्वाद दिया।
धीरेन्द्र शास्त्री का घर पहुँचने पर जय प्रकाश अग्रवाल और उनकी पत्नी पिंकी अग्रवाल ने आरती उतार कर स्वागत किया। घर के सदस्यों संजीव किशोर गुप्ता, अरुणा , पुलकित तुषार गुप्ता, इति, पुलकित गुप्ता , अमन अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, अपार अग्रवाल, मोहिनी अग्रवाल, आशीष बंसल, अनिल जैन, आनंद अग्रवाल और शारदा मीडिया हाउस के संपादक ज्ञान प्रकाश ने स्वागत किया।
महाराज ने कहा जिस घर में संतों का प्रवेश होता है वहां सुख और समृद्धि अपने आप आती है। उन्होंने कहा की भक्ति किसी भी भगवान की हो लेकिन श्रद्धा और मन से होनी चाहिए।