– शिव मूर्ति के पास थ्री लेयर सिक्योरिटी, डीजे पर पाबंदी, ड्रोन से निगरानी।
मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान देर रात से बड़ी झांकियों की एंट्री शुरू हो गई है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से शिवभक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है। शिव चौक स्थित शिव मूर्ति के पास सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। यहां थ्री लेयर सिक्योरिटी व्यवस्था लागू की गई है। जनपद पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और एंटी टेररिज्म स्क्वाड के जवान 24 घंटे तैनात हैं।
प्रशासन ने बड़े डीजे और हाई वॉल्यूम साउंड सिस्टम पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है। पुलिस अधिकारी नेशनल हाईवे पर कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर रहे हैं। डीजे संचालकों को गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी राजू साव खुद मोर्चा संभाल रहे हैं। शिवभक्त शिव मूर्ति की परिक्रमा कर बोल बम के जयघोष के साथ आगे बढ़ रहे हैं। ड्रोन कैमरों से पूरी यात्रा की निगरानी की जा रही है। मानक के अनुरूप मनमोहक झांकियां शहर के मध्य से गुजर रही हैं।
शिव मूर्ति पर भगवान आशुतोष से सुसज्जित कावड़ वह श्री राम प्रतिमा से सजी कावड़ अब शहर में आनी शुरू हो गई है वही शिव मूर्ति के आसपास शहर वासियों का मनमोहक कर देखने के लिए भीड़ जुट रही है जिसको लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हुए हैं।
शिव चोक पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है क्योंकि बड़ी संख्या में जनपद वासी व कावड़ यात्रा में महिला शिव भक्त कावड़िया हरिद्वार से गंगाजल लेकर परिक्रमा कर रही है
मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारी शहरी में देहात क्षेत्र में लगातार कावड़ यात्रा मार्ग पर पैनी नजर बनाए हुए हैं कावड़ यात्रा की 5000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरो से निगरानी की जा रही है चप्पे चप्पे पर तीसरी आंख का पहरा है।
कांवड़ यात्रा को लेकर पूरे शहर में रूट डायवर्जन और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की गई है और सीसीटीवी की निगरानी में हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।