- पूरा मेरठ जाम से हुआ हलकान,
- जगह-जगह जाम लंबी-लंबी लाइन,
- जाम में फंसी रही जनता।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। जगह-जगह जाम जेल चुंगी चौराहा से लेकर सूरजकुंड नाले तक लंबा जाम लगा हुआ है करीब आधा किलोमीटर तक गाड़ियां रेंग रही है। घंटो से लोग जाम में फंसे हुए हैं। वहीं ट्रैफिक पुलिस का कोई अता पता नहीं है। लंबे जाम के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही जाम में एंबुलेंस तक फंस चुकी है। लेकिन ट्रैफिक पुलिस कहीं नजर नहीं आ रही।
मेरठ में जेल चुंगी, हापुड़ अड्डा, तेज घड़ी चौराहा सहित पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी हुई है। वहीं कुछ चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस का अता-पता नहीं है। बच्चा पार्क नल से पुलिस लाइन तक करीब आधा किलोमीटर लगे जाम में एंबुलेंस तक फस चुकी। भैया दूज कर अपने गंतव्य पर लौट रहे लोगों को जम के कारण बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और वाहन चालक ट्रैफिक पुलिस को फोन कर थक चुके हैं। लेकिन उसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने में नाकाम दिखाई दे रही है।
मवाना के रहने वाले कार चालक संदीप का कहना है कि उन्हें जाम में फंसे हुए करीब आधे से एक घंटा बीत चुका है वह बार-बार ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को एग्जाम खुलवाने के लिए फोन कर रहे हैं लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी इस और ध्यान नहीं दे रहा।