Home उत्तर प्रदेश Meerut ऋषिकेश में गंगा में नहाते हुए इंजीनियर डूबा

ऋषिकेश में गंगा में नहाते हुए इंजीनियर डूबा

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी के पंजाया निवासी निजी कंपनी में प्रोजेक्ट हेड अंकुर गोयल (40) रविवार सुबह ऋषिकेश के शिवपुरी क्षेत्र में गंगा में नहाते हुए तेज बहाव की चपेट में आ गए। गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हैं, लेकिन देर शाम तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। परिजन ऋषिकेश रवाना हो गए। पत्नी-बच्चों और माता को अभी परिजनों ने जानकारी नहीं दी है।

अंकुर गोयल कंपनी के 35 लोगों के साथ टूर पर गए थे। ब्रह्मपुरी पंजाया निवासी अंकुर गोयल बीटेक करने के बाद जॉब कर रहे हैं। आजकल वह आगरा की एक निजी कंपनी में प्रोजेक्ट हेड के पद पर तैनात हैं। शुक्रवार को उनकी कंपनी के 35 कर्मचारी टूर पर ऋषिकेश गए थे। मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के मुताबिक रविवार सुबह करीब छह बजे अंकुर गोयल गंगा में नहाते वक्त तेज बहाव की चपेट में आ गए।

इस दौरान उनके साथ मौजूद अक्षय ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी डूबने लगा। वहां खड़े लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। पुलिस के अनुसार अंकुर साथियों के साथ होटल ग्रैंड शिवा, शिवपुरी में रुके थे। ऋषिकेश पुलिस ने मेरठ परिजनों को सूचना दी तो पिता सुभाष और रिश्तेदार ऋषिकेश रवाना हो गए।

परिजनों ने अंकुर की माता राधा और पत्नी शिखा अग्रवाल को उनके डूबने की सूचना नहीं दी है। अंकुर के 13 साल की बेटी अक्सरा और आठ साल का बेटा पार्थ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here