शारदा न्यूज़, मेरठ। जिला समन्वयक, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, उप्र कौशल विकास मिशन, मेरठ शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के अंर्तगत जनपद मेरठ के प्रत्येक विकास खण्ड में रोजगार मेलों का आयोजन उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में किया जाना प्रस्तावित है।
खबर फटाफट : 28 Dec 2023 News Bulletin | Video || Sharda News
उन्होने बताया कि दो जनवरी को विकास खंड खरखौदा के नेहरू विद्यापीठ हायर सैकेन्ड्री स्कूल खरखौंदा, पांच जनवरी को विकास खंड मेरठ के कम्पोजिट विद्यालय मोहद्दीनपुर, आठ जनवरी को विकास खंड माछरा के चौ. प्रेमनाथ सिंह केवी इंटर कालेज माछरा, 11 जनवरी को विकास खंड सरधना के जनता आदर्श इण्टर कॉलेज कपसाड़, सरधना, 15 जनवरी को विकास खंड रजपुरा के वारहा मालवीय मैमोरियल इंटर कॉलेज, गढ़रोड (मऊखास), 17 जनवरी को विकासखंड परीक्षितगढ के परीक्षितगढ इंटर कॉलेज परीक्षितगढ, 19 जनवरी को विकासखंड सरूरपुर के किसान इण्टर कॉलेज गोटका, सरूरपुर, 22 जनवरी को विकासखंड जानी खुर्द के गुरूकुल सर्वोदय इंटर कॉलेज, पांचली खुर्द, 24 जनवरी को विकासखंड हस्तिनापुर के राजकीय इंटर कॉलेज हस्तिनापुर, 27 जनवरी को विकासखंड मवाना कलां के कृषक इण्टर कॉलेज मवाना, 29 जनवरी को विकासखंड दौराला के बीपी इंटर कॉलेज, भराला, 31 जनवरी को विकास खंड रोहटा के एसएसएसएस पीजी कॉलेज रासना में रोजगार मेलो का आयोजन किया जायेगा।