मेरठ कॉलेज के सभागार में कर्मचारियों की बैठक में उठाया गया मुद्दा, भेजा ज्ञापन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ कॉलेज के मंगल पांडे सभागार में कर्मचारी संगठन की सभा संपन्न हुई। इस सभा की अध्यक्षता मेरठ कॉलेज कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष नंदकिशोर भट्ट ने की। बैठक में कर्मचारियों ने शिक्षकों की तरह ही कर्मचारियों को भी कैशलेस मेडिकल सुविधा देने की मांग उठाई।
कर्मचारी संगठन के महामंत्री सेंसर पाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह अत्यंत ही हर्ष का विषय है की शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय के शिक्षकों को कैशलेस मेडिकल पॉलिसी की सुविधा प्रदान की है जिससे शिक्षकों को पूर्णतया निशुल्क उपचार मिलना संभव होगा।
अध्यक्ष नंदकिशोर भट्ट ने सभा में बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कर्मचारी अर्थात गैर शैक्षणिक कर्मचारी को उक्त कैशलेस मेडिकल पॉलिसी से आच्छादित नहीं किया है जोकि उचित नहीं है। मेरठ कॉलेज कर्मचारी संगठन के साथ-साथ संपूर्ण अनुदानित महाविद्यालय के कर्मचारी सरकार से मांग करते हैं कि उन्हें भी शिक्षकों की भांति निशुल्क आरोग्य का उपहार दिया जाए और यह कैशलेस मेडिकल चिकित्सा की सुविधा कर्मचारियों को भी प्रदान की जाए। कर्मचारियों को इस सुविधा से वंचित नहीं रखा जा सकता।
संगठन ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे ज्ञापन में इस कैशलेस मेडिकल पॉलिसी की सुविधा उन्हें भी देने की मांग की है। इस दौरा विनय कुमार, जितेंद्र कुमार, विपिन, अमित, दीपक, प्रमोद कुमार, सेवाराम, चंद्र प्रताप सिंह धर्मेंद्र शर्मा और मुकेश यादव आदि रहे।