97वें अकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2025 का शानदार आगाज हुआ है। ये इवेंट लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हो रहा है। इस बार अकेडमी अवॉर्ड्स को कॉननओ’ब्रायन होस्ट कर रहे हैं. पहली बार उन्होंने ऑस्कर होस्टिंग की कमान संभाली है. इवेंट में कई सितारों का जलवा भी देखने को मिला।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- कीरन कल्किन (ए रियल पेन)
कीरन कल्किन ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड जीतने की रेस में एडवर्ड नॉर्टन, यूरा बोरिसोव, गाय पीयर्स और जेरेमी स्ट्रॉन्ग को पछाड़ा। अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने सबका शुक्रिया अदा किया। अपनी फैमिली की तारीफ करते हुए उनके सपोर्ट के लिए आभार जताया।