spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 14, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशएल्विश यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका, ड्रग्स-सांप के जहर के...

एल्विश यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका, ड्रग्स-सांप के जहर के इस्तेमाल का चलेगा केस

-

–  चार्जशीट रद्द करने की याचिका खारिज


नोएडा। यू-ट्यूबर एल्विश यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने रेव पार्टी में ड्रग्स-सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में चार्जशीट-समन रद्द करने की मांग की याचिका को खारिज कर दिया।

सोमवार को जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई की। एल्विश ने नोएडा में रेव पार्टी में ड्रग्स और सांप के जहर से जुड़े मामले में याचिका दाखिल की थी। याचिका में अपने खिलाफ दाखिल चार्जशीट और समन को रद्द करने कि मांग की थी।

3 नवंबर 2023 को नोएडा के सेक्टर 49 में यू-ट्यूबर एल्विश यादव समेत कई लोगों पर ऋकफ दर्ज हुई थी। पीएफए आगेर्नाइजेशन के एनिमल वेलफेयर आॅफिसर गौरव गुप्ता ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। सभी पर रेव पार्टी में ड्रग्स, स्नेक वेनम के प्रयोग व जिंदा सांपों के साथ वीडियो बनाने का आरोप लगा था।

अक्टूबर 2023 में भाजपा नेता मेनका गांधी की संस्था पीपल्स फॉर एनिमल्स की ओर से नोएडा पुलिस को एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत की गई थी। ऋकफ में लिखा था कि एल्विश जिंदा सांपों के साथ दिल्ली ठउफ के फॉर्म हाउस में वीडियो शूट कराता है।

गैरकानूनी रूप से रेव पार्टियों में इन सापों और उनके जहर का इस्तेमाल होता है। रेव पार्टियों में विदेशी लड़कियों के शामिल होने की बात भी सामने आई। आरोप था कि इन पार्टियों में स्नेक वेनम और दूसरे ड्रग्स का सेवन किया जाता था। केस में गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव का एक आॅडियो क्लिप भी सामने आया था, जिसमें उसने ढऋअ मेंबर को बताया था कि उसने एल्विश की पार्टी में ड्रग्स पहुंचाई थी।

पुलिस को राहुल के पास से 20 एमएल जहर मिला था। सांपों को वन विभाग ने मेडिकल परीक्षण और ऋरछ जांच के लिए भेजा था। इसमें खुलासा हुआ था कि 5 कोबरा की विष ग्रंथि निकाली गई थी।

दरअसल, पीपुल फॉर एनिमल यानी पीएफए नाम की संस्था ने स्टिंग कर एल्विश के सांप कनेक्शन का खुलासा किया है। पीएफए आॅगेर्नाइजेशन के गौरव गुप्ता के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि एल्विश यादव स्नेक वेनम और जिंदा सांपों के साथ नोएडा और दिल्ली ठउफ के फार्म हाउस में रेव पार्टी करते हैं। इन पार्टियों में विदेशी लड़कियों को बुलाकर स्नेक वेनम और नशे का सेवन किया जाता है।

संस्था ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इस पूरे मामले में एक स्टिंग करने का फैसला किया। पूरी प्लानिंग के जरिए एल्विश से संपर्क कर उसे नोएडा में एक रेव पार्टी में कोबरा वेनम का इंतजाम करने के लिए कहा गया। एल्विश पीएफए के मकसद को भांप नहीं पाए और उसके जाल में फंस गए।

एल्विश ने इस काम के लिए अपने एजेंट राहुल से मिलने की बात कहकर उसका मोबाइल नंबर दे दिया। उसने कहा कि इससे मेरा नाम लेकर बात कर लो। गौरव गुप्ता ने राहुल से बात करके 2 नवंबर को सेक्टर-51 स्थित सेवरोन बैंक्विट हॉल में रेव पार्टी का वेन्यू तय किया। इसकी सूचना नोएडा फॉरेस्ट टीम को पहले ही दे दी गई थी। जब तय समय पर तस्कर सांपों के साथ वहां पहुंचे तो स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम ने 9 जिंदा सांपों के साथ 5 लोगों को हिरासत में ले लिया।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts