Wednesday, October 15, 2025
HomeTrendingElvish Yadav: एल्विश यादव को कोर्ट से मिली जमानत

Elvish Yadav: एल्विश यादव को कोर्ट से मिली जमानत


Elvish Yadav: रेव पार्टियों में सांपों के जहर की तस्करी मामले में एल्विश यादव को बड़ी राहत मिली है। सांपों के जहर की खरीद-फिरोख्त के मामले में उनकी जमानत पर NDPS की लोअर कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने एल्विश यादव को 50-50 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत दी है और अब देखना ये है कि क्या वह जेल से बाहर निकलेंगे या नहीं।

एल्विश यादव के वकील प्रशांत राठी ने कहा कि नोएडा कोर्ट से यूट्यूबर एल्विश यादव को जमानत दे दी है. यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव के वकील प्रशांत राठी का कहना है, “अदालत ने उन्हें (एलविश यादव को) 50,000 रुपये की दो जमानत राशि पर जमानत दे दी है. उनके वकील ने कहा अभी हमारी प्रोसीडिंग पूरी हो जाए तो कोर्ट से फिर रिलीज का आदेश आएगा.

क्या है मामला?

एल्विश यादव पर में दिल्ली-एनसीआर में पार्टियों में मनोरंजन के लिए सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में पांच अन्य लोगों के साथ मामला दर्ज किया गया था. इस संबंध में एक पशु कल्याण कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले पहले भी एल्विश यादव से पूछताछ की थी और मामले की जांच चल रही थी.पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को भी पकड़ा था, जिसमें आरोपियों ने जानकारी देते हुए बताया था कि एल्विश यादव की पार्टियों में बदरपुर से सांप लाए जाते थे.

वहीं आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया है कि वह रेव पार्टी में सांप और जहर का इंतजाम करता था, जैसी डिमांड होती थी, उसी के अनुसार सपेरे से लेकर ट्रेनर और बाकी चीजें प्रोवाइड कराता था. वह इसे दिल्ली के बदरपुर के पास के एक गांव से लाता था, इसे सपेरों का गढ़ माना जाता है. इसके साथ ही इस मामले में हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया का भी नाम सामने आया था.

इस केस में आरोपी राहुल के घर से एक लाल डायरी बरामद हुई थी जिसमें संपेरो के नंबर, बुकिंग और पार्टी में शामिल लोगों के नाम का ब्यौरा दर्ज था. वहीं डायरी में एलविश और फजलपुरिया के बीच मुलाकात का भी ब्यौरा दर्ज था. डायरी में एल्विश की नोएडा के फिल्म सिटी और छतरपुर के फार्म हाउस पार्टी का भी जिक्र था. इस डायरी में बॉलीवुड, यूट्यूबर के लिए रेव पार्टी में पहुंचाए गए सांप, वेनम, सपेरे, ट्रेनर का जिक्र था, जिसके हर पेज पर पार्टी का दिन, आयोजक का नाम, लोकेशन, समय और पेमेंट का हिसाब-किताब लिखा था.

खत्म नहीं हुई हैं एल्विश की मुश्किलें

भले ही सांप के जहर की सप्लाई के मामले में एल्विश यादव को कोर्ट से जमानत मिल गई हो लेकिन उनकी मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं. यूट्यूबर एल्विश यादव को सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न से जुड़े मारपीट के मामले में अगले सप्ताह 27 मार्च को गुरुग्राम की एक अदालत में पेश किया जाएगा. गुरुग्राम के सेक्टर-53 के थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस ने मामले में एल्विश के प्रोडक्शन वारंट की मांग करते हुए बुधवार को अदालत में एक आवेदन दायर किया था. एल्विश यादव को सागर ठाकुर को जमीन पर गिराते और फिर थप्पड़ मारते देखा गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments