– किठौर क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन कर की शिकायत।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। किठौर क्षेत्र में विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर लोड बढ़ाने और बिजली चोरी के नाम पर वसूली करने का गंभीर आरोप लगा है। ग्रामवासियों का कहना है कि जब उन्होंने इस मामले की शिकायत की तो उल्टा उनके ही खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए गए।
ग्रामीणों ने बताया कि भ्रष्ट विद्युतकर्मी आए दिन गांव में जाकर मनमाने ढंग से जुमार्ने की धमकी देकर उगाही करते हैं। कई बार वे लोड बढ़ाने या मीटर चेकिंग के बहाने अवैध वसूली करते हैं। शिकायत करने पर उन्होंने कुछ लोगों को झूठे केस में फंसा दिया।
गांव के दर्जनों लोग बृहस्पतिवार को एसएसपी आॅफिस पहुंचे और लिखित शिकायत सौंपते हुए भ्रष्ट कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने एसएसपी को कुछ आॅडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग्स भी सौंपी हैं।
शिकायतकर्ता रहीस पुत्र अब्दुल हकीम का कहना है कि लोहियानगर क्षेत्र के कुछ विद्युत कर्मचारी ग्रामीणों से जबरन पैसा वसूलते हैं और विरोध करने वालों को फर्जी आरोपों में फंसाते हैं। ग्रामीणों ने एसएसपी से निष्पक्ष जांच कराने और दोषी कर्मियों को निलंबित कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
एसएसपी ने मामले की जांच संबंधित विभाग को सौंपने का आश्वासन दिया है।



