spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 28, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeGhaziabadचार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक कार में लगी आग, मचा हड़कंप

चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक कार में लगी आग, मचा हड़कंप

-

घर तक पहुंचीं आग की लपटें, शीशी टूटने से खुली नींद, परिवार बाल-बाल बचा।

गाजियाबाद। शास्त्री नगर सी-ब्लॉक में देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब चार्जिंग पर लगी एक इलेक्ट्रिक कार में अचानक आग लग गई। एमजी विंडसर कंपनी की यह कार रात में चार्ज हो रही थी। इसी दौरान उसमें से धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में आग की तेज लपटें दिखाई देने लगीं।

 

 

यह घटना उस समय हुई, जब घर का पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। कार के चार्जिंग प्वाइंट से सटे कमरे की खिड़की का शीशा आग की तेज गर्मी से चटक गया। शीशा टूटने की आवाज सुनकर घर के मालिक गिरीश कुमार की नींद खुली। बाहर झांककर देखा तो कार पूरी तरह आग की चपेट में थी और आसपास के लोग शोर मचा रहे थे।

आग तेजी से फैलती देख परिवार के सभी सदस्य घबरा गए। गिरीश कुमार और उनके परिजनों ने तुरंत घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। कुछ देर के लिए घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

करीब दस मिनट बाद आग की लपटें घर तक पहुंच गईं। खिड़की के पास लगे विंडो एसी में हल्के धमाके के साथ आग लग गई। परिवार और पड़ोसियों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन इलेक्ट्रिक कार में आग बार-बार भड़कने से स्थिति और गंभीर हो गई।

घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग को फैलने से रोक लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts