मेरठ प्रशासन की अनोखी शुरुआत, जेल में बंद महिला कैदियों के बच्चों का कराया गया इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन
-
इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन, जहां मिलेगी उनको फ्री शिक्षा।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। हर व्यक्ति को शिक्षा मिले और हर बच्चा पढ़ने के लिए स्कूल जाए इसी के तहत मेरठ जेल प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से एक अनोखी शुरुआत की गई है। जिसमें मेरठ जिला कारागार में बंद महिला कैदियों के बच्चों का इंग्लिश मीडियम स्कूल में दाखिला कराया गया है। जहां पर उनको फ्री शिक्षा दी जाएगी। जेल में बंद महिला कैदियों के मासूम बच्चे भी अब अन्य बच्चों की तरह इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ सकेंगे। मेरठ जेल प्रशासन और जिला प्रशासन ने जेल में बंद महिला कैदियों के 7 छोटे बच्चों की शिक्षा के अधिकार के तहत इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन कराया है और बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के लिए जेल से स्कूल तक एक वैन को भी लगाया गया है।