बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
शारदा रिपोर्टर मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कॉलेज की प्राचार्य प्रो. निवेदिता कुमारी ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान ने समाज में बेटियों के लिए एक नया मार्ग प्रशस्त किया है, वहीं हमें पर्यावरण के संरक्षण में भी सक्रिय रूप से भाग लेना होगा। वृक्षारोपण हमारे भविष्य को सुरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर कल्पना चौधरी तथा प्रोफेसा्र रजनी श्रीवास्तव एवं आयोजिका डॉ. गीता सिंह रहीं।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए विभिन्न प्रकार के पौधों को रोपा। इस अवसर पर छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने मिलकर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम के दौरान पौधे रोपने के साथ-साथ पर्यावरण की अहमियत और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका एवं प्रोग्रेसिव वीमेन फोरम फॉर सोशल चेंज की इंचार्ज प्रो. रजनी श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले वर्षों में इस अभियान के तहत समाज में और भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य को और अधिक सशक्त किया जा सके, और पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी बढ़ावा दिया जा सके।
डॉ गीता सिंह ने कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर एक संकल्प के साथ कराया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने का वचन लिया। आयशा खातून, दिव्या, प्रिया मीना, संध्या, भूमि, तेजस्विनी, अन्विता, अंशु, तन्वी, सुमैया, नीतू, कनुप्रिया, पूजा, श्वेता, अंजलि, आंचल अभिहा इन सभी छात्राओं तथा माली रामलोट द्वारा भी कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया।