Home Meerut Meerut News : कालीन एक्सपोर्टर के घर, फैक्ट्री में ईडी की रेड,...

Meerut News : कालीन एक्सपोर्टर के घर, फैक्ट्री में ईडी की रेड, मचा हड़कंप

0

– शारदा एक्सपोर्ट के यहां अचानक पहुंची टीम, खंगाल रही दस्तावेज


शारदा रिपोर्टर मेरठ। प्रसिद्ध कालीन कारोबारी के यहां ईडी का छापा पड़ा है। साकेत में शहर के नामचीन उद्यमी शारदा एक्सपोर्ट्स के मालिक के यहां मंगलवार सुबह-सुबह अचानक ईडी की टीम ने छापा मारा है। टीम ने कारोबारी के आवास, फैक्ट्री, कोल्ड स्टोर पर छापा मारा है।

शारदा एक्सपोर्ट के मालिक जितेंद्र गुप्ता का साकेत में घर और रिठानी में फैक्ट्री है। फैक्ट्री में बड़े स्तर पर कालीन बनाए जाते हैं। शारदा एक्सपोर्ट से देशभर में कालीन सप्लाई होती है। परतापुर रिठानी की फैक्ट्री, रेलवेरोड बर्फखाने में बर्फ की फैक्ट्री और आलू कोल्डस्टोर में छापा मारा गया है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

शारदा एक्सपोर्ट्स के नाम से जितेंद्र गुप्ता का कालीन का बड़ा कारोबार है। दुनिया के कई देशों में शारदा एक्सपोर्ट्स कालीन सप्लाई करता है। देश, दुनिया में इसका नाम है। जितेंद्र गुप्ता के ठिकानों पर सुबह-सुबह ईडी की टीम ने छापा मारा है। एक टीम जहां कंपनी के मालिक जितेंद्र गुप्ता के साकेत स्थित घर पर पहुंची। तो दूसरी टीम रेलवे रोड स्थित कोल्डस्टोर और तीसरी टीम रिठानी स्थित उनकी कॉरपेट फैक्ट्री में पहुंची। जहां पर तीनों टीमों ने दस्तावेज खंगालने शुरू किए। शाम तक टीम तीनों जगह मौजूद थी। वहीं बताया जा रहा है कि कारोबारी के दूसरे जनपदों और प्रदेश में मौजूद अन्य आॅफिसों पर भी ईडी की टीमें छापा मार रही हैं।

मामला रियल इस्टेट से संबंधित

सूत्रों की मानें तो जितेंद्र गुप्ता के दोनों बेटे इस समय कारोबार संभाल रहे हैं। उनका रियल इस्टेट का भी बड़ा कारोबार है। नोएडा, हरिद्धार, मेरठ आदि कई जगहों पर उनकी जमीनें हैं। शहर के रियल इस्टेट कारोबार से जुड़े लोगों की मानें तो इस समय शहर के बड़े रियल इस्टेट कारोबारियों में जितेंद्र गुप्ता के बेटे भी शामिल हैं। हालांकि जितेंद्र गुप्ता के दोनों बेटों के ज्यादातर विदेश में रहने की बात कही जा रही है।

चाबी बनाने वाला बुलाया

जितेंद्र गुप्ता के साकेत स्थित आवास पर ईडी की टीम घर के अंदर सर्च कर रही थी। काफी देर बाद एक गाड़ी बाहर आई और कुछ देर बाद यह गाड़ी घर के भीतर गई तो उसमें से एक शख्स बाहर आया और घर के भीतर चला गया। यह शख्स चाबी बनाने वाला लग रहा था। माना जा रहा है कि किसी सेफ या तिजोरी का शायद ताला न खुलने पर चाबी वाले को बुलाया गया है।

प्रधानमंत्री के 9 रत्नों में रहे शामिल

जितेंद्र गुप्ता स्वच्छ भारत अभियान समिति के सदस्य हैं। जितेंद्र गुप्ता 2014 में प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान में 9 रत्नों में शामिल थे। इन्होंने मेरठ में ग्रामीण क्षेत्रों में 4 हजार से ज्यादा शौचालय निशुल्क अपने पैसों से बनवाए हैं। भारत सरकार के लिए लगभग एक करोड़ रुपया खर्च कर चुके हैं। साथ ही 20 से ज्यादा आरओ प्लांट गांवों में लगवा चुके हैं। स्वच्छ भारत ग्रामीण सेवा के तहत काफी काम किया है।

सीएम ने किया था सम्मानित

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इनके सेवाकार्यों के उत्कृष्ट कार्यों के तहत इन्हें 2 अक्टूबर 2019 में स्वच्छता ही सेवा सम्मान के लिए लखनऊ में सम्मानित किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जितेंद्र गुप्ता से अपने निजी आवास पर स्वच्छता प्रहरी के रूप में मुलाकात की थी।

1909 में खोला था मेरठ का पहला बर्फखाना

जितेंद्र गुप्ता के दादा ने मेरठ में रेलवे रोड पर 1909 में आइस एंड जनरल मिल के नाम से बर्फ खाना स्थापित किया था। इसके बाद इसी जगह पर 1936 में देश का पहला कोल्ड स्टोर जितेंद्र गुप्ता के परिवार द्वारा स्थापित किया गया। बाद में कोल्ड स्टोर की देश भर मे चेन स्थापित की गयी और करीब 26 कोल्ड स्टोर लगाये गये। इसके बाद जितेंद्र प्रसाद ने एक्सपोर्ट क्वालिटी के कारपेट बनाने की शारदा एक्सपोर्ट के नाम से फैक्ट्री डाली। जिसे अब उनके बेटे संभाल रहे हैं। अब उनके बेटे रियल इस्टेट के कारोबार में भी बड़े स्तर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here