Tuesday, July 1, 2025
HomeदेशED ने मनी लॉड्रिंग के आरोप में यूको बैंक के पूर्व सीएमडी...

ED ने मनी लॉड्रिंग के आरोप में यूको बैंक के पूर्व सीएमडी सुबोध कुमार गोयल को किया गिरफ्तार

ED ने मनी लॉड्रिंग के आरोप में यूको बैंक के पूर्व सीएमडी सुबोध कुमार गोयल को गिरफ्तार किया है। उन्हें दिल्ली में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। ईडी बैंक फ्रॉड मामले में Concast Steel and Power Ltd (CSPL) और अन्य के खिलाफ जांच कर रही है। इसी मामले में गोयल को गिरफ्तार किया गया है।

  • यूको बैंक के पूर्व सीएमडी सुबोध कुमार गोयल गिरफ्तार,
  • 6,210.72 करोड़ रुपये के गबन का है मामला

नई दिल्ली: ED ने मनी लॉड्रिंग के आरोप में यूको बैंक के पूर्व सीएमडी सुबोध कुमार गोयल को गिरफ्तार किया है। उन्हें दिल्ली में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। ईडी बैंक फ्रॉड मामले में Concast Steel and Power Ltd (CSPL) और अन्य के खिलाफ जांच कर रही है। इसी मामले में गोयल को गिरफ्तार किया गया है। ED के कोलकाता जोनल ऑफिस ने 16 मई को पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया था। उन्हें 17 मई को कोलकाता में स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 21 मई तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया।

यह मामला सीएसपीएल को लोन जारी करने और 6,210.72 करोड़ रुपये के गबन से जुड़ा है। सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। ईडी ने एक बयान में कहा कि जांच में सामने आया है कि सुबोध कुमार गोयल के कार्यकाल के दौरान यूको बैंक ने सीएसपीएल को भारी लोन मंजूर किया था। बाद में कंपनी ने इसका गबन किया। इसके बदले में सुबोध कुमार गोयल को भारी रिश्वत दी गई थी। गोयल को कैश, प्रॉपर्टीज, लग्जरी गुड्स, होटल बुकिंग आदि के रूप में रिश्वत दी गई थी। यह काम कई शेल कंपनियों के जरिए की गई थी।

इनमें से कई शेल कंपनियों की पहचान की गई है। इनका सीधे तौर गोयल और उनके परिवार के सदस्यों से ताल्लुक था। ईडी ने कहा कि गोयल को जो पैसा मिला उनका संबंध सीएसपीएल से है। इस सिलसिले में 22 अप्रैल को गोयल के ठिकानों पर छापेमारी की गई जिसमें कई अहम दस्तावेज मिले। सीएसपीएल की जांच के दौरान एजेंसी ने कंपनी के प्रमोटर संजय सुरेका की 510 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की। सुरेका को पिछले साल 18 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और अभी वह न्यायिक हिरासत में है। ईडी ने फरवरी में इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments