Home Trending दिल्ली-एनसीआर में आया भूकंप

दिल्ली-एनसीआर में आया भूकंप

0
भूकंप

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप, उत्तर भारत में महसूस किए गए झटके।

 

 

 

 

– पढ़िए क्यों आता है भूकंप? 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धरती की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी है। जहां भी ये प्लेटें एक दूसरे से टकराती हैं वहां भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है। भूकंप तब आता है… जब इन प्लेट्स एक दूसरे के क्षेत्र में घुसने की कोशिश करती हैं। जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं। एक दूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है। इसे ही भूकंप कहते हैं। भूकंप को नापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं। जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते हैं।

बता दें रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल 1 से 9 तक होती है। भूकंप की तीव्रता को उसके केंद्र यानी एपीसेंटर से नापा जाता है। यानी उस केंद्र से निकलने वाली ऊर्जा को इसी स्केल पर मापा जाता है। 1 यानी कम तीव्रता की ऊर्जा निकल रही है। 9 यानी सबसे ज्यादा। बेहद भयावह और तबाही वाली लहर। ये दूर जाते-जाते कमजोर होती जाती हैं…अगर रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7 दिखती है तो उसके आसपास के 40 किलोमीटर के दायरे में तेज झटका होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here