spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingलेह-लद्दाख में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, तीव्रता 3.4 रिएक्टर स्केल...

लेह-लद्दाख में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, तीव्रता 3.4 रिएक्टर स्केल पर रही

-

  • लद्दाख में सुबह भूकंप के तेज झटके आए,
  • भूकंप की तीव्रता 3.4 रिएक्टर स्केल पर रही।

Earthquake: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार आज सुबह 05:39 बजे लेह, लद्दाख में रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया।

मंगलवार सुबह लेह-लद्दाख में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार लद्दाख के इलाके में यह भूकंप सुबह 5.39 बजे आया। भूकंप की तीव्रता 3.4 रिएक्टर स्केल पर रही।

 

लेह-लद्दाख में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, तीव्रता 3.4 रिएक्टर स्केल पर रही
लेह-लद्दाख में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, तीव्रता 3.4 रिएक्टर स्केल पर रही

 

– पढ़िए क्यों आता है भूकंप? 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धरती की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी है। जहां भी ये प्लेटें एक दूसरे से टकराती हैं वहां भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है। भूकंप तब आता है… जब इन प्लेट्स एक दूसरे के क्षेत्र में घुसने की कोशिश करती हैं। जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं। एक दूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है। इसे ही भूकंप कहते हैं। भूकंप को नापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं। जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते हैं।

बता दें रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल 1 से 9 तक होती है। भूकंप की तीव्रता को उसके केंद्र यानी एपीसेंटर से नापा जाता है। यानी उस केंद्र से निकलने वाली ऊर्जा को इसी स्केल पर मापा जाता है। 1 यानी कम तीव्रता की ऊर्जा निकल रही है। 9 यानी सबसे ज्यादा। बेहद भयावह और तबाही वाली लहर। ये दूर जाते-जाते कमजोर होती जाती हैं…अगर रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7 दिखती है तो उसके आसपास के 40 किलोमीटर के दायरे में तेज झटका होता है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts