शारदा रिपोर्टर मेरठ। एक ई-रिक्शा चालक पर चार लोगों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। पीड़ित को वेंटिलेटर पर रखा गया है। घटना 1 जुलाई की है, जब नदीम नाम का ई-रिक्शा चालक काम के लिए घर से निकला था। नौचंदी ग्राउंड में जुनैद, अब्दुल्ला खीरी, बिलाल और एक अज्ञात व्यक्ति ने नदीम पर हमला किया। आरोपियों ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से पीटा। उन्होंने नदीम को मृत समझकर छोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया।
डॉक्टरों के अनुसार, नदीम के सिर में फ्रैक्चर है। दिमाग में खून जम गया है और आंखों से दिखाई नहीं दे रहा है। पीड़ित की पत्नी मुस्कान ने नौचंदी थाने में शिकायत दर्ज कराई। 15 दिनों से वह न्याय के लिए थाने के चक्कर काट रही है।
नौचंदी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और घटना को लिसाड़ी गेट क्षेत्र का बताकर मामले से किनारा कर लिया। गुरुवार को मुस्कान ने लिसाड़ी गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी अभी भी खुले घूम रहे हैं। उसने बताया कि अगर नदीम को कुछ हो गया तो परिवार बिखर जाएगा उसके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है उसने बताया कि उसके और नदीम के दो बच्चे हैं जैसे तैसे उनका वह गुजारा कर रही है।
वहीं लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी अशोक कुमार ने पीड़ित महिला को जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।