spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, January 11, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeculturalबंगाली दुर्गाबाड़ी सोसाइटी में धूमधाम से मनाया गया दुर्गापूजा त्यौहार

बंगाली दुर्गाबाड़ी सोसाइटी में धूमधाम से मनाया गया दुर्गापूजा त्यौहार

-

मेरठ– बीती रात( 11 अक्टूबर) को बंगाली दुर्गाबाड़ी सोसाइटी सदर बाजार में अष्टमी पूजा का आयोजन किया गया। प्रातकाल मां के स्नान के उपरांत निर्जला उपवास कर मां दुर्गा को पुष्पांजलि अर्पित की। सोसाइटी में पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ भी उमड़ी।

समिति के पूजा सचिव नोबेन्दु राय चौधरी ने बताया की आज महा अष्टमी के उपलक्ष में दुर्गाबाड़ी में विशेष संधि पूजन का आयोजन किया गया जिसमें कमेटी के सदस्यों ने निर्जला उपवास कर मां के सामने 108 दीपों की श्रंखला को प्रज्वलित कर अपनी मनोकामना मांगी। यह पूजन बंगाल से आए महापुरोहित शिवप्रसाद द्वारा पूर्ण विधि-विधान व मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न की गई।

बंगाली दुर्गाबाड़ी समिति के प्रधान सचिव अभय मुखर्जी ने बताया कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा है। मां के दर्शन के लिए ना केवल शहर बल्कि एनसीआर व अन्य क्षेत्रों से भी श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है। प्रथम नवरात्रि से ही मां के दरबार में दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मन्नत लेकर आते हैं। 218 सालों से हम दुर्गा पूजा का आयोजन करते आ रहे हैं जिसकी वजह से मां भगवती की वेदी की शक्ति और प्रताप का विशेष महत्व है।

दुर्गाबाड़ी ए.बी. गर्ल्स इंटर कालेज के अध्यक्ष डॉ सुब्रोतो सेन ने बताया कि संध्या आरती में ढोल नगाड़ों के साथ मां का आवाह्न किया गया। रात में बंगाली दुर्गाबाड़ी समिति की इकाई फ्रेंड्स यूनियन ड्रामाटिक क्लब द्वारा “गीतो भरी शाम” का आयोजन किया। जिसमें अल्पना चक्रवर्ती, डॉ सुब्रोतो सेन, राजेश्वर डे, मानसी डे, नीतू, आदि कलाकारों ने पुराने गानों को अपने अंदाज में गाकर खूब समां बांधा।

पूजा आयोजन में अध्यक्ष असित कुमार सूर, पूजा सचिव नोबेन्दु,  अमिताभ मुखर्जी, सह सचिव  प्रियंक चैटर्जी एवं लिपिका चौधरी के साथ-साथ पापिया सान्याल, अनंत चक्रवर्ती, शुभ्रा मुखर्जी, मोहिनी मुखर्जी, रिंकू नीयोगी, आदि का विशेष योगदान रहा।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts