मेरठ– मेरठ के कंकरखेड़ा में सास और बहू ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों की हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने उन्हें एक नई अस्पताल में भर्ती कर दिया। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं जहरीला पदार्थ खाने की वजह ग्रह क्लेश बतायी जा रही है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी गयी है।
गांव जंगेठी की रहने वाली रूबी का उसकी सास के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को भी सास बहू में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। जिसके चलते रूबी ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। रूबी की बिगड़ती हालत देख उसकी सास अनीता ने भी जहरीला पदार्थ खाकर खुदखुशी करने की कोशिश की। दोनों की हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग आनन फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस हॉस्पिटल पहुंचकर बयान लेने का प्रयास कर रही है। हालांकि मामले में थाना पुलिस का कहना है कि अभी दोनों सास बहू के जहर खाने की वजह पता नहीं चल पाई है। उनके परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।