Monday, April 21, 2025
HomeAccident NewsVaranasi accident: ट्रक-डंपर की टक्कर से लगी आग में जिंदा जला चालक,...

Varanasi accident: ट्रक-डंपर की टक्कर से लगी आग में जिंदा जला चालक, डंपर चालक की हुई दर्दनाक मौत

– रॉन्ग साइड से आ रहा था गेहूं भरा ट्रक।


वाराणसी। मिजार्पुर-रीवा हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां ट्रक-डंपर की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। हादसे में डंपर चालक जिंदा जल गया। दोनों वाहन जलकर राख हो गए।

मिजार्पुर-रीवा हाईवे पर बुधवार की रात धसड़ा मोड़ के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में डंपर चालक की जलकर मौत हो गई। गेहूं से लदे ट्रक और डंपर की आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहन धू-धू कर जलने लगे। लपटें दूर से देखी जा रही थीं, लेकिन कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।

थाना विंध्याचल के गैपुरा निवासी बब्बन बिंद (45) की मौके पर ही मौत हो गई। वह डंपर में फंसे रह गए और जिंदा जल गए। चालक की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने वाहन से निकलने की कोशिश की। आग भीषणता के चलते कोई कुछ नहीं कर सका।

सूचना पर लहंगपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने डंपर के चेंबर से शव के अवशेष कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि गेहूं लदा ट्रक गलत दिशा से आ रहा था। जिससे यह दुर्घटना हुई।

मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक आॅपरेशन ओपी सिंह और थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने घटना की जांच पड़ताल की। आवश्यक निर्देश दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच में जुटी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास की जमीन तक कांप उठी। डंपर देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गया। ट्रक चालक का पता नहीं चला। आशंका है कि वह कूदकर भाग गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments