Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ: श्री बालाजी मंदिर में हुआ ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन

मेरठ: श्री बालाजी मंदिर में हुआ ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन

0
श्री बालाजी मंदिर नौचंदी में हुआ ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन
  • श्री बालाजी मंदिर नौचंदी में हुआ ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन
  • ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी बच्चों को किया गया पुरस्कृत।
  • तीन आयु वर्गों मे पाँच बालिका एवं एक बालक रहे प्रतियोगिता के विजेता

शारदा रिपोर्टर

मेरठ नौचंदी ग्राउंड स्थित श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में रविवार को ब्लिस इंटरनेशनल स्कूल मोहनपुरी एवं श्री बालाजी सेवा संस्थान के सहयोग से ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

सर्वप्रथम मंदिर के संस्थापक पूज्य गुरुदेव पं नरेंद्र स्वामी जी महाराज एवं स्कूल प्रबंध समिति से कविता भाटिया जी द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। ड्राइंग प्रतियोगिता में नौचंदी ,पूर्वी कल्याण नगर ,राजेन्द्र नगर ,कैलाश पुरी ,प्रीत विहार ,राम बाग क्षेत्र के लगभग 100 पंजीकृत बच्चों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागी बच्चों को आयुनुसार तीन वर्गों में विभक्त किया गया था। ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी बच्चों को पूज्य गुरुदेव पं नरेंद्र स्वामी जी महाराज द्वारा आशीर्वाद दिया गया।

ब्लिस इंटरनेशनल स्कूल मोहनपुरी की प्रधानाचार्य स्वाती यादव द्वारा सभी प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओ को पुरस्कृत किया गया। श्री बालाजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष जीवन प्रबंधन आध्यात्मिक धर्म गुरु महंत आचार्य मनीष स्वामी ने कहा आधुनिक युग प्रतियोगी युग है। ईश्वर ने प्रत्येक प्राणी को जन्म से अनोखी प्रतिभा दी है। सभी माता पिता अपने बच्चों को अनिवार्य शिक्षा के साथ साथ जीवन के अन्य क्षेत्र कला, खेल एवं तार्किक प्रतियोगिता से भी अवश्य जोड़े ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन मे पं धीरज स्वामी ,विशाखा ,ज्ञानेश्वर शर्मा शिवांगी टंडन ,आयुषी गोयल,सलोनी ,तनिक कुसुम ,शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here