Home CRIME NEWS नाला निर्माण बन रहा बीमारी की वजह, लोगों ने लगाया निर्माण कार्य...

नाला निर्माण बन रहा बीमारी की वजह, लोगों ने लगाया निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने का आरोप

0

मेरठ– मुरारी पुरम एवं कल्याण नगर में चल रहे नाला निर्माण कार्य के कारण बरती जा रही लापरवाही के कारण बीमारियों की आशंका बढ़ गई है। कूड़े और गंदगी के कारण पूरे क्षेत्र में बीमारियों का अंदेशा बना हुआ है।

ठेकेदार द्वारा सड़क के किनारे श्री राम इलैक्ट्रिक के सामने कई जगह नाले की सिल्ट का ढेर लगा दिया है। जिसके कारण धूल से वायु प्रदूषण हो रहा हैं जिससे की सांस संबंधी बिमारिया एवं डेंगू मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी फैल रही हैं। मुरारी पुरम निवासियों ने कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे से मांग की है कि जल्दी ही निजात दिलाई जाए।

वीडियो बना रहे इस जागरूक दर्शक का कहना है कि, इन दिनों मुरारी पुरम एवं कल्याण नगर में नाला निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन नाला निर्माण के चलते ठेकेदार द्वारा श्री राम इलेक्ट्रिक के सामने कई जगह नाले की सिल्ट का ढ़ेर लगा दिया है।जिसके कारण ना केवल धूल से वायु प्रदूषण लगातार फैल रहा है। जबकि, सांस संबंधी बीमारिया के अलावा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि संक्रमण भी फैल रहा है।

 

वीडियो के माध्यम से यह भी बताया जा रहा है कि यहां होने वाले नाला निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा‌। जो आने वाले समय में लोगों की मुसीबत का कारण बन सकता है। क्योंकि नाले के निर्माण कार्य में पीसीसी का कार्य ट्रेंच में पानी होने के बावजूद किया जा रहा है। जबकि, स्टील बैइंडिंग, आरसीसी, क्युब टेस्टिंग जैसी बेसिक जरूरतों का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि, अगर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार नाला निर्माण कार्य में जांच कराएं तो निर्माण कार्य में चल रही धांधली का समय से पता चल जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here