मेरठ। बागपत सांसद वर्षप्लोकवाना की एस्टीमेट कमेटी सदस्य डॉ. राजकुमार सांगवान ने बुधवार को “भारतीय रेलवे में नई रेल परियोजनाएं और यात्री सुरक्षा उपाय-एक समीक्षा” विषय को लेकर हुई लोकसभा की एस्टीमेट कमेटी में ट्रेनों में यात्री सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने समेत कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
उन्होंने रेलवे सचिव को अपने संसदीय क्षेत्र की 9 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। सांगवान ने कमेटी को रेलवे प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों में पर्याप्त आरपीएफ जवानों की तैनाती, आपातकालीन चिकित्सा सहायता और महिलाओं के लिए विशेष डिब्बे बढ़ाए जाने के सुझाव दिए।
सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने संसदीय क्षेत्र की रेल समस्याओं और मांगों को लेकर रेलवे सचिव को 9 सूत्रीय पत्र भी सौंपा। मांगपत्र में ट्रेन संख्या 14305 व 14306 का बूढपुर स्टेशन पर स्टॉपेज करने, ट्रेन संख्या 19609 व 19610 का खेकड़ा में ठहराव करने, बागपत सहारनपुर के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण आदि मांग की गई है।