Home उत्तर प्रदेश Meerut अपना दल एस के दर्जनों सदस्य समस्याओं को लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

अपना दल एस के दर्जनों सदस्य समस्याओं को लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

0

मेरठ- विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर अपना दल एस के दर्जनों कार्यकर्ता बुधवार (13 नवंबर) को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपते हुए समस्या के समाधान की मांग की।

दल के जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने बताया कि, मवाना रोड की ग्रीन पार्क कालोनी और एफआईटी कालेज में लगभग 10 हजार की आबादी निवास करती है। कालोनी में पिछले काफी वर्षों से सड़कें तक नहीं बनी हैं। जबकि, कुछ एक जो सड़क बनी थी, उनके टूटने के कारण कालोनी वासियों का यहां से निकलना दुश्वार हो गया है।

उन्होंने कहा कि, क्षेत्र में बिजली विभाग व गेल गैस कम्पनी द्वारा सड़कें खोदकर बिजली व गैस की पाईप लाईन डालने के बाद दोबारा सड़क नहीं बनाई। जिस कारण कालोनी निवासियों का आना जाना दुश्वार हो गया है। इसलिये इस कालोनी की सड़कें बनवाई जानी अति आवश्यक है।

कालोनी में बिजली के खम्भों पर स्ट्रीट लाईट न होने के कारण रात में कालोनी के अन्दर अंधेरा रहता है। जिसके चलते कोई भी घटना घटित होने का डर बना रहता है। इस के अलावा कालोनी में पानी की सप्लाई न होने कारण पानी की टंकी भी लगवानी बहुत आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here