नई दिल्ली। शाहदरा में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। यहां राम नगर एक्सटेंशन में मौजूद एक मकान में बुजुर्ग दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस को शक है कि यह मामला मर्डर का है, हालांकि लूट की आशंका होने से भी पुलिस ने इनकार नहीं किया है। पुलिस के मुताबिक, 3 और 4 जनवरी की दरमियानी रात करीब साढ़े 12 बजे पुलिस स्टेशन, एम. एस. पार्क को पीसीआर कॉल आई। फोन करने वाले ने घबराई हुई आवाज में बताया कि उसके माता-पिता दोनों घर के अंदर बेहोश पड़ हुए हैं। मुझे लगता है कि शायद उनकी मौत हो गई है।
इसकी खबर मिलते ही जांच अधिकारी, पुलिस टीम के साथ आननफानन में मौके पर पहुंचे। वहां, उनकी मुलाकात कॉल करने वाले वैभव बंसल से हुई, जो मृतक दंपति के बेटे हैं और उनके साथ उसी घर में रहते हैं। वैभव बंसल ने पुलिस से कहा कि उन्हें लगता है कि शायद किसी अनजान ने उनके माता-पिता की हत्या कर दी है।
इसके बाद जब, पुलिस की टीम घर के अंदर दाखिल हुई तो मकान की तीसरी मंजिल पर दो अलग-अलग कमरों से दो बॉडी बरामद की। मृतकों की पहचान 65 साल की पार्वेश बंसल, जो हाउसवाइफ और वैभव की मां थीं, के रूप में हुई। और 75 साल के वीरेंद्र कुमार बंसल, जो रिटायर्ड टीचर और वैभव के पिता हैं, के रूप में हुई है। ये दोनों शाहदरा के रामनगर एक्सटेंशन के रहने वाले थे।
पुलिस की जांच में पाया गया कि वीरेंद्र कुमार बंसल के फेस पर चोट के निशान थे, जिससे मर्डर की आशंका और गहरा गई। इसके बाद क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम मौके पर बुलाई गई। फिर घटनास्थल का बारीकी से दोनों टीमों ने निरीक्षण किया। उन्होंने सबूत इकट्ठा करते हुए तस्वीरें भी लीं।