spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeWorld Newsअब चावल पर टैरिफ लगा सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप !

अब चावल पर टैरिफ लगा सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप !

-

  • अमेरिका ने नया टैरिफ बम फोड़ने का दिया संकेत।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से निर्यात होने वाले चावल पर नए टैरिफ लगाने के संकेत दिए हैं। ट्रंप ने अमेरिका के किसानों के लिए 12 अरब डॉलर के मदद पैकेज की घोषणा करते समय ये संकेत दिए हैं।

 

 

अमेरिकी किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने ट्रंप से शिकायत की थी कि भारत और दूसरे देशों से आने वाले चावल की वजह से उन्हें नुकसान हो रहा है। इसके बाद ट्रंप अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेट्री की तरफ मुखातिब हुए और उन्होंने कहा कि भारत ऐसा नहीं कर सकता है। इसके लिए टैरिफ देना होगा।

फिलहाल अमेरिका ने भारतीय चावलों पर 25 फीसदी टैरिफ और 25 पर्सेंट पैनल्टी लगा रखी है। अगर नए टैरिफ लगे तो ये लिमिट 50 फीसदी को पार कर जाएगी। अमेरिकी किसानों के लिए 12 बिलियन डॉलर के बेलआउट पैकेज की घोषणा के लिए व्हाइट हाउस में किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ट्रंप ने कहा कि सरकार उन दावों की जांच करेगी कि देश अमेरिकी बाजार में कम कीमत वाला चावल डंप कर रहे हैं।

बैठक में मौजूद किसानों ने ट्रंप पर कड़ा रुख अपनाने का दबाव डाला और तर्क दिया कि सब्सिडी वाले चावल के आयात से अमेरिकी बाजारों पर असर पड़ रहा है और घरेलू कीमतें गिर रही हैं। ट्रंप ने जवाब दिया कि वे धोखाधड़ी कर रहे हैं। साथ ही ट्रंप ने सुझाव दिया कि इसके बाद टैरिफ भी लगाए जा सकते हैं।

उन्होंने यह भी संकेत दिया कि कनाडा से आयातित उर्वरक अगला कदम हो सकता है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कड़े शुल्क लगाने पर विचार किया जा रहा है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts