डीएम एसएसपी ने मखदुमपुर गंगा घाट का किया निरीक्षण
मखदुमपुर गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले गंगा स्नान मेले का उद्घाटन 11 नवंबर को किया जाएगा जिसे देखते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मखदुमपुर गंगा घाट पर पहुंचकर सभी तैयारियां का जायजा लिया इस अवसर पर उन्होंने सिंचाई विभाग, आबकारी विभाग और मेला प्रशासन को कई दिशा निर्देश दिए साथ ही कहा कि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता प्रबंध किए जाएं। गंगा में स्नान करते वक्त श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए बेरोकेंडिग की जाए और विशेष गोताखोर और नविको को 24 घंटे गंगा में तैनात रखा जाए। इसके साथ ही मेले परिसर में सीसीटीवी कैमरे से पूरी निगरानी की जाए और सामाजिक तत्वों पर ठोस कार्रवाई की जाए।
RELATED ARTICLES