Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutसमय से बनवाएं अपनी फार्मर आईडी: डीएम दीपक मीणा

समय से बनवाएं अपनी फार्मर आईडी: डीएम दीपक मीणा

– रात्रि चौपाल में फंफूडा ग्राम पहुंचे डीएम ने सुनी किसानों की समस्याएं।


शारदा रिपोर्टर मेरठ। जनपद में प्रमुख सचिव गृह के आदेश पर जिले की तीन तहसील के 60 अलग-अलग गांव में 60 अधिकारियों ने गुरुवार को रात्रि चौपाल की। जिसमें उन्होंने ग्रामीणों की हर स्तर की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के बारें में बताया।

डीएम दीपक मीणा फफूंडा गांव में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि, वह लोग अपनी फार्मर आईडी जरूर बनवाएं। फार्मर आईडी बनवाने से किसानों के जमीन का पूरा डाटा एक साथ रहेगा। यदि किसी को लोन लेना है तो उसे खसरा खतौनी की नकल लेने की जरूरत नहीं है। वह केवल बैंक में फार्मर आईडी लेकर जाए, पूरा डाटा बैंक कर्मी के सामने आ जाएगा। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों से यह भी कहा कि, वह गौवंश को बेसहारा ना छोड़ें। यदि किसी गौवंश को छोड़ना भी है तो वह गौशाला में छोड़ें।

इसी के साथ एडीएम वित्त एवं राजस्व सूर्यकांत त्रिपाठी ने ग्राम खिर्वा जलालपुर में पहुंचकर किसानों की समस्या सुनी और उनके संविधान के बारे में बताए। उन्होंने इस दौरान जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए।

बता दें कि प्रमुख सचिव गृह के आदेश के बाद गुरुवार रात्रि में 60 अधिकारी अलग-अलग गांव में पहुंचे और किसानों के साथ रात्रि चौपाल की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments